27/04/2022
कन्याधन दिलाने के नाम ठगी, तहरीर सौंपी
रुद्रपुर। वनकटिया गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर एक महिला पर कन्याधन दिलाने के नाम पर 21 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने पुलिस से आरोपी महिला से रुपये दिलाने और नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में किशन सिंह ने कहा कि वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। उसके गांव की ही एक महिला उसके घर पहुंची और उसकी पुत्री को कन्याधन दिलाने की बात कहने लगी। महिला को उसने 21 हजार रुपये दे दिए। अब महिला न तो उसके 21 हजार रुपये वापस कर रही है और न ही कन्याधन की रकम ही दिला रही है। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पूर्व ही उसने अपनी पुत्री का विवाह किया है।