कानूनी सहायता की ऑफलाइन सुविधा के अतिरिक्त ऑनलाइन भी

देहरादून। सिविल जज सी०डि० व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बन्धित कानूनी सहायता हेतु ऑफलाईन सुविधा के अतिरिक्त ऑनलाईन सुविधा उलब्ध कराई गई है, जिससे सम्बन्धित व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की नियमावली के अनुसार स्वयं पोर्टल से लॉगइन कर प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है। पोर्टल हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है। यह सुविधा ऑफलाईन भी मिलेगी एवं पात्र व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर प्रार्थना-पत्र प्रेषित कर सकते हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 में पात्र व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं दने के मानदण्ड निर्धारित किए गए हैं, जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सभी नागरिक, संविधान के अनुच्छेद-23 में वर्णित मानव दुर्व्यवहार, बेगार के शिकार व्यक्ति, सभी महिलाएं एवं बच्चे, सभी विकलांग एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति, बहुविनाश, जातीय हिंसा, जातीय अत्याचार बाढ, सूखा एवं भूकम्प प्रभावित या औद्योगिक क्षेत्र में संकट जैसे देवीय आपदा पीड़ित व्यक्ति, औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी मजदूर, जेल, कारागार, संरक्षण गृह, किशोर गृह एवं मनोचिकित्सक अस्पताल या परिचर्या गृह में निरूद्ध सभी व्यक्ति, सभी ऐसे व्यक्ति जिनकी समस्त स्त्रोत से वार्षिक आय 03 लाख तक हो, भूतपूर्व सैनिक, किन्नर समुदाय, वरिष्ठ नागरिक, एड्स पीड़ित व्यक्ति कानूनी सेवाओं के लिए पात्र होंगे।