मिलावट की आशंका में चॉकलेट, टॉफी के सैंपल लिए
ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऋषिकेश से लेकर श्यामपुर तक थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल की। मिलावट की आशंका में चाकलेट, टॉफी, ईमली गोली आदि का सैंपल लिया। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को ऋषिकेश में क्षेत्र रोड, मुखर्जी मार्ग, लाजपत राय मार्ग, झंडा चौक आदि स्थानों पर थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों की गहनता से जांच की। गुणवत्ता के साथ उत्पादन की तारीख और प्रयोग करने की अंतिम तारीख को देखा। ऋषिकेश में कार्रवाई के बाद टीम श्यामपुर क्षेत्र पहुंची और यहां थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि तीन दर्जन से अधिक थोक कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की गई। इस दौरान म्यूनिज, कैंडी टॉफी, चॉकलेट और ईमली गोली के सैंपल लिए। सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे।