कानूनगो और पटवारियों ने रैली निकालकर जताया विरोध
पौड़ी। समान काम के लिए समान वेतन देने सहित विभिन्न मांगों के हल नहीं होने से नाराज पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने गुरुवार को शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली के बाद संघ के पदाधिकारियों ने कमिश्नर गढ़वाल व डीएम के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा। रैली में जिलेभर के कानूनगो, राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक जुटे। गुरुवार को हड़ताली कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय के बाहर से रैली निकाली। रैली बस स्टेशन से होते माल रोड, एजेंसी चौक, अपर बाजार से होते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंची। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह रावत, जिला सचिव सुदामा सिंह रावत ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन, 16वें बैच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण व राजस्व निरीक्षकों के क्षेत्रों का पुनर्गठन और सेवा नियमावली जैसी मांगें राजस्व परिषद में लंबित है और उन पर कोई भी कदम नहीं उठाएं जा रहे है। पिछले लंबे समय से इन मांगों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे है लेकिन सरकार इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में संघ को विवश होकर हड़ताल जैसे कदम उठाने पड़ रहे है। रैली में संगठन सचिव गौरव लिंगवाल, तहसील अध्यक्ष विजयराम पंत, सचिव मो.नासिर हुसैन, कोषाध्यक्ष दीपक देवरानी, संजय नेगी, कुलदीप बिष्ट, उत्तम सिंह, कल्याण सिंह, शिव सिंह, उत्सव अग्रवाल, संजय सिंह, रमेश रावत, कपिल सिंह, वंदना टम्टा, सुरेंद्र प्रसाद चमोली, राजपाल नेगी, मानस मोहन, सुरेशचंद्र उनियाल, महेंद्र नेगी, प्रमोद पुंडीर, विकास सिंह, चंद्रमोहन, सुनील सिंह, पंकज, दिलवान सिंह, विक्रम राणा, अजीत थपलियाल, जयपाल सिंह आदि शामिल थे।