कमलेश्वर मंदिर में खड़ दीया के लिए 100 ने कराया पंजीकरण

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर 25 नवंबर को गोधुली बेला पर संतान प्राप्ति की कामना को लेकर परंपरानुसार विधि विधान से खड़ दीया पूजन शुरू होगा। खड़ दीया पूजन में अभी तक 100 से अधिक दंपत्तियों ने अनुष्ठान के लिए पंजीकरण करा दिया है। जबकि अभी पंजीकरण जारी हैं। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कमलेश्वर मंदिर के मंहत आशुतोष पुरी महाराज ने बताया कि 20 नवंबर की दोपहर तक खड़ दीया पूजन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खड़ दीया व्रत के लिए अभी तक विभिन्न प्रदेशों से 100 से अधिक दंपतियों ने अपना पंजीकरण करा दिया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने वालों में बेंगलुरू, मध्यप्रदेश, भोपाल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों की निसंतान दंपति शामिल हैं। कहा इस वर्ष मंदिर में संतान की कामना को लेकर खड़ दीया पूजन में अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय दंपति ने भी पंजीकरण कराया है।

error: Share this page as it is...!!!!