कमलेश्वर मंदिर परिसर में घुसा गुलदार पकड़ा

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के कमलेश्वर मोहल्ले और न्यू कमलेश्वर सहित शहरभर के विभिन्न स्थानों पर कई दिनों से दहशत का पर्याय बना गुलदार मंगलवार तड़के सुबह भगवान कमलेश्वर महोदव मंदिर परिसर में घुस गया। मंदिर परिसर में बने महंत आशुतोष पुरी के बैठक रूम में गुलदार के घुसने की खबर लगते ही मंदिर के पुजारियों द्वारा चैनल गेट बंद कर दिए गए। जिससे गुलदार बैठक रूम में बंद हो गया। गुलदार के मंदिर परिसर में बंद होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंदिर के मंहत आशुतोष पुरी महाराज ने किसी तरह से लोगों को शांत कराकर गुलदार को आराम से रहने दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम बुलाकर रेसक्यू कर गुलदार को पकड़ा गया। गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रीय निवासियों ने राहत की सांस ली।

शेयर करें..