वोटर अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ता, तभी आएगी मतदान में पारदर्शिता: कल्पना सैनी

हरिद्वार। ग्रामीण विधानसभा में हुए वोटर चेतना अभियान में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वोटर अभियान से जुड़ना है। जो वोट गलत तरीके से बन गया है या डबल है। उन्हें कटवाया जाए। जिससे मतदान में पारदर्शिता बनी रहे। गुरुवार को वोटर चेतना अभियान में सांसद डॉ. सैनी ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुटने को कहा। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इसलिए फिर भाजपा की सरकार जरूरी है। अभियान के संयोजक जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को वोटर बनवाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जो लोग अन्य स्थान पर चले गए हैं, उनके कागजों की जांच कराकर उनके वोट को उसी स्थान पर बनवाने की भी प्रक्रिया करें। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, सत्य कुमार, अरविंद कुमार, बालम सिंह नेगी, अंकित चौहान, श्रवण चौहान, प्रदीप चौहान, सोहनवीर पाल, सीमा चौहान, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, चेतन यादव, सचिन चौहान, पंकज गुर्जर आदि मौजूद रहे।