कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों ने किया मंत्रमुग्ध

ऋषिकेश(आरएनएस)।  परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सान्निध्य में मेहन्दीपुर बालाजी, रोहिणी दिल्ली में संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें गायक पद्मश्री कैलाश खेर का सूफी संगीत और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत बंदूक या तलवार से नहीं बल्कि सनातन संस्कृति और संस्कारों के दम पर विश्व गुरु बनेगा। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जिस प्रकार से दीपावली मनाई वह पूरे हिंदू धर्म के लिए गर्व का विषय है।

error: Share this page as it is...!!!!