Site icon RNS INDIA NEWS

नाबालिग की शादी रूकवाई

नैनीताल। हल्दूचौड़ क्षेत्र में नाबालिग लकड़ी के विवाह को बारात आने से पूर्व ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये रुकवा दिया। इस जागरूक लडक़ी ने स्वयं ही 112 पर फोन करके अपनी शादी कराये जाने की शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार दीना डी क्लास निवासी नाबालिग लडक़ी ने 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया। उसने बताया कि आज उसके परिवार वाले जबरन उसकी शादी करा रहे हैं। घर में हल्दी कार्यक्रम चल रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक कमित जोशी के नेतृत्व में पुलिस कर्मी नाबालिग के घर पहुंचे और शादी रुकवा दी। बताया जा रहा है जीजीआईसी दौलिया के समीप किराए के मकान में रहने वाले संजय नगर खेड़ा रुद्रपुर निवासी लडक़ी के परिजनों ने जगदीशपुर, दिनेशपुर निवासी युवक से विवाह तय किया था। लेकिन बारात के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने पहुंचकर आगे के सभी कार्यक्रम रुकवा दिए। उपनिरीक्षक जोशी ने कहा लडक़े वालों को भी बारात न लाने के लिये फोन पर कह दिया है। कहा गया है कि जब लडक़ी बालिग न हो जाए तब तक उसकी शादी ना की जाये।


Exit mobile version