15/10/2021
पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट फॉल

नैनीताल। नैनीताल जिले के कालाढूंगी नया गांव में स्थित कॉर्बेट फॉल शुक्रवार से पर्यटकों के लिए खुल गया। फॉल खुलते ही यहां पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। रेंजर अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए फॉल पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कॉर्बेट फॉल प्रभारी पूरन जोशी ने बताया कि पहले दिन 186 पुरुष, 147 महिला व 19 बच्चों ने फॉल के दीदार किए।