रुड़की में कबूतरबाजी के झगड़े में क्रॉस मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  कबूतरबाजी के झगड़े में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों की ओर से पांच लोगों को चोट लगी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी है। कबूतरबाजी को लेकर गुरुवार को पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष के जुनैद ने तहरीर देकर बताया था कि भाई सुहेब ने कबूतर पाल रखे हैं। जबकि पड़ोसी लाला भी कबूतरबाजी करता है। दोनों में कबूतरबाजी को लेकर कुछ विवाद हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए लाला पक्ष के लोगों ने उवेश और सुहेब को सरिये से मारपीट कर घायल कर दिया था। जबकि दूसरी पक्ष के सुहेल ने तहरीर देकर बताया कि खालिद के परिवार ने छत पर कबूतर उड़ने पर पिता मुंतजीर से गाली गलौज की थी। विरोध पर खालिद के परिवार ने पिता को घायल कर दिया था। परिवार में मां और बहन से भी धक्का मुक्की की थी। शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोगों ने दोनों परिवार की जान बचाई थी। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि आवेश, समद, शोएब, जुनैद और नावेद पुत्र खालिद निवासी माधोपुर के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि तीन दिन पूर्व मुंतजीर उर्फ लाला पुत्र मुर्सलीन, सुहैल पुत्र मुंतजीर और शहीद पुत्र इब्राहिम निवासी गांव माधोपुर के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version