दुकानों में घुसा अनियंत्रित ट्रक

हरिद्वार । धनोरी से हरिद्वार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर काली माता मंदिर बहादराबाद में पास दो व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में घुस गया। गनीमत रही कि टेलीफोन पोल सामने आने से प्रतिष्ठानों की दीवार धंस गई और टीनशेड तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक कब्जे में ले लिया है। बुधवार सुबह बहादराबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष (चौधरी) अनिल कथूरिया और पीडि़त व्यापारियों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। काली माता मंदिर तिराहे पर व्यापारी मुनीस पुत्र सिप्टेन की किराना एवं नितिन चौरसिया की मोबाइल टेलीकॉम की दुकान है। बुधवार सुबह एक ट्रक चालक तेज रफ्तार से हरिद्वार की तरफ जा रहा था। सामने से एक वाहन आ गया। उसे बचाने के लिए ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया। ट्रक अनियंत्रित होकर दो दुकानों में जा घुसा। जिसे दुकान में रखा सामान भी नीचे गिर गया। बहादराबाद बाजार चौकी उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।