कबाड़ बीनने वाले की हत्या के आरोप में एक नामजद

रुद्रपुर(आरएनएस)। नगर में मिले शव की शिनाख्त टनकपुर निवासी बंटी उर्फ विक्की के रूप में हुई। वह कबाड़ बीनने का काम करता था। इस मामले में पुलिस ने एक युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक युवक के साथी ने उधार के रुपये न देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मीना बाजार बनबसा (चम्पावत) रंजीत वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में वह खटीमा में ही रहकर कूड़ा बीनने का कार्य करता है। उसके साथ टनकपुर निवासी बंटी उर्फ विक्की व नेपाल निवासी विक्की नेपाली भी कूड़ा बीनते हैं। 6 जुलाई की रात्रि वह अपने साथियों बंटी उर्फ विक्की व विक्की नेपाली के साथ पंजाबी मोहल्ला में बहुरानी ज्वेलर्स दुकान के सामने शराब पीकर दुकान के आगे लेटे थे। इसी बीच पंजाबी मोहल्ला निवासी इस्माईल पुत्र बाबू पेंटर आया और तीनों की पिटाई की। उधार के 500 रुपये मांगने लगा। बंटी उर्फ विक्की ने कुछ दिन पहले शराब पीने के लिए इस्माइल से 500 रुपये 50 रुपये रोज के ब्याज पर उधार लिए थे। कूड़ा बीन कर बेचकर इस्माइल का उधार चुका देते थे, लेकिन इस बार बंटी उधार नहीं चुका पाया था। वह तीनों शराब के नशे में सो रहे थे। आरोपी इस्माइल ने उसे खूब पीटा। उन्होंने कहा कि तीनों मिलकर पैसे वापस कर देंगे फिर भी उसे पीटता रहा। उसे उठाकर पटक दिया। इसके बाद उन्होंने उसे उठाकर टनकपुर रोड स्थित जगदम्बा होटल के पास एक दुकान के बाहर लेटा दिया। बंटी के नाक, मुंह से खून आ रहा था। उन्हें लगा नशा उतरने पर वह उठ जाएगा। जब उन्हें जानकारी मिली है कि बंटी की मृत्यु हो गई है। बंटी की हत्या इस्माइल ने उधार के पैसे वापस न मिलने के कारण की है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बंटी उर्फ विक्की की मौत के मामले में पंजाबी मोहल्ला खटीमा निवासी इस्माइल के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..