कांवड़ यात्रा में बनेंगे डिजिटल खोया पाया केंद्र
पौड़ी। जुलाई में शुरू हो रही कांवड यात्रा को लेकर जिलाप्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। एसएसपी पौड़ी ने नीलकंठ मन्दिर जाने वाले पैदल मार्ग बैराज बाईपास तिराहा, मोनी बाबा तिराहा, मोनी बाबा आश्रम, धांधला पानी, पुण्डरासू रास्ते का 12 किमी पैदल चलकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी श्वेता चौबे ने मेले के दौरान श्री नीलकंठ मंदिर पैदल मार्ग पर तत्काल अस्थाई चौकियों का निर्माण करने के लिए क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देश दिए। पैदल मार्ग पर स्थित मोनी बाबा तिराहा बाईपास धांधला पानी तक सेक्टर-1, धांधला पानी से पुण्डरासू तक सेक्टर-2, हनुमानगढ़ से दुकान नंबर 50 तक सेक्टर-3 में अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि सेक्टर -3 में काफी भीड़ होने व दबाब बढ़ने के कारण भगदड़ होने के अधिक आसार रहते हैं, जिसके चलते पुण्डरासू के खाली मैदान में ही टिन सेड की व्यवस्था की जाएगी। एसएसपी ने पैदल मार्ग में क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को सही कराने, प्रर्याप्त लाईट की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने पैदल मार्ग मोनी बाबा आश्रम से श्री नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग में मुख्य-मुख्य स्थानों पर वायरलेस सेट लगाने, पुलिस पैट्रोल पार्टी अलग से नियुक्त करने, पुण्डरासू से पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए वन विभाग की टीम को नियुक्त करने, बरसात के कारण रास्ता खराब होने पर आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात करने, कांवड़ मेला क्षेत्र जानकी पुल चौकी, मोनी बाबा तिराहा बाई पास, पुण्डरासू, रामझूला पुल, गरुड़ चट्टी, पीपलकोटी व श्री नीलकंठ चौकी पर सात डिजिटल खोया पाया केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने पीपलकोटी, घट्टू घाट, रत्तापानी, फूलचट्टी, गरुड़ चट्टी का निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।