कांवड़ मार्गों पर नॉनवेज की दुकानों को बंद करने की मांग

रुद्रपुर(आरएनएस)। श्रावण मास के मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिला प्रशासन से कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई और नॉनवेज की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। संगठन के जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुल्तान सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नगर निगम और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सुल्तान सिंह ने कहा कि श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं। इस दौरान कांवड़ यात्रा मार्गों पर नॉनवेज की खुली दुकानों से पवित्र जल की शुद्धता भंग होने की आशंका रहती है, जिससे विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। कहा कि कई जगहों पर कांवड़ियों के मार्ग में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब रहती है। इस कारण शिव भक्तों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। संगठन ने मांग की है कि प्रशासन श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराए। उन्होंने जिले के सभी मुख्य मार्गों पर कांवड़ियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने की मांग की।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!