कांडा क्षेत्र में बढ़ाएं पर्यटन सुविधाएं

बागेश्वर। कांडा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने की मांग मुखर होने लगी है। यहां पर पर्यटन सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि कांडा क्षेत्र में मां कालिका मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, महादेव मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर, नारायण गूंठ, मां भद्रकाली, सानिउडियार, कल्याण सुंदर शिव गुफा, धौलीनाग मंदिर आदि धार्मिक स्थान हैं परंतु यहां पर पर्यटन विकास न होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं है तथा पर्यटक यहां रूक नहीं पाते हैं। उन्होंने क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में अर्जुन सिंह माजिला, योगेश सिंह, दीपक कांडपाल, सुरेश कांडपाल आदि के हस्ताक्षर हैं।