जवान की ट्रेन से गिरकर मौत
रुद्रपुर। ट्रेन से अपनी यूनिट के साथ कोलकाता से जम्मू कश्मीर जा रहे खटीमा के चकरपुर महतगांव निवासी जवान की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जवान की मौत की जानकारी दूसरे दिन तब हुई, जब जवान के ट्रेन में नहीं होने पर उसकी खोजबीन की गई। पड़ताल करने पर पता चला कि पश्चिम बंगाल में ट्रेन से गिरकर जवान की मौत हो गई। जवान का पार्थिव शहरी मंगलवार (आज) शाम तक उसके गांव पहुंचेगा। जवान की मौत की खबर केवल उसके पिता और भाई को है। खटीमा से करीब 13-14 किमी दूर चकरपुर महतगांव निवासी गजेंद्र सिंह (33 वर्ष) पुत्र किशोर कुमार सिंह टू कुमाऊं कोलकाता में इस समय तैनात थे। चार जून को छुट्टी काटकर लौटे गजेंद्र की यूनिट एक अगस्त को कोलकाता से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुई। एक अगस्त की रात को ही पश्चिम बंगाल में गजेंद्र ट्रेन से गिर गए। दूसरे दिन दो अगस्त को जब गजेंद्र ट्रेन में नहीं दिखाई दिए तो उनकी खोजबीन की गई तो पता चला कि ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत की सूचना दो अगस्त को ही पिता किशोर कुमार सिंह को फोन पर दी गई। पिता ने बताया कि अभी घर में इसकी जानकारी नहीं दी गई है। मंगलवार की शाम तक पार्थिव शरीर गांव पहुंच जाएगा। गजेंद्र 2008 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका विवाह खटीमा लोकल में ही 2013 में हुआ था। वह अपने पीछे दो मासूम बेटों और पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।