4 दिन से लापता व्यक्ति का शव नदी में मिला

रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव नदी से पुलिस ने बरामद किया। बरामद शव की पहचान कर पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि भूतबंगला निवासी राजपाल (40 साल) पिछले 4 दिनों से लापता था जिसकी लाश कल्याणी नदी से बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को पहाड़गंज से निकलने वाली कल्याणी नदी में लोगों को एक लाश मिली। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त 40 साल के भूतबंगला निवासी राजपाल पुत्र सोहन लाल के रूप में हुई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है और न ही मौत का कारणों का अभी कोई स्पष्ट कारण पता चल सका है। लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। मृतक के चार बच्चे हैं, सबसे बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version