30/03/2022
Pithoragarh । विधायक मीना गंगोला ने किया 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास

पिथौरागढ़ : बेरीनाग के पुरानाथल राजकीय इंटर कॉलेज में 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास विधायक मीना गंगोला ने किया। लम्बे समय से विद्यालय भवन जीण-क्षीण अवस्था मे था, जिसमें विद्यालय भवन के लिए शासन से धनराशि अवमुक्त कराई गई।
शिलान्यास अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ,जिला पंचायत सदस्य थल नंदन बाफिला,सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दलबहादुर बाफिला, पूर्व प्रधान बेरीनाग मंजू बाफिला, भाजपा के वरिष्ठ नेता जीवन पाठक,गोकुल गंगोला सहित तमाम जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता, विद्यालयी बच्चे उपस्थित रहे।