ज्वालापुर में महिला ने की आत्महत्या

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि रविवार देर शाम नरगिस (27) पत्नी उस्मान निवासी गायत्री विहार सराय को जहरीला पदार्थ के सेवन के चलते भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नायब तहसीलदार सुरेशपाल सैनी ने पंचनामा भरा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में गृह कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने की बात सामने आ रही है। मृतक की बड़ी बहन उसकी जेठानी ही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ रानीपुर झाल पर करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। शव सड़-गल चुका है और कुछ दिन पुराना प्रतीत होता है।

error: Share this page as it is...!!!!