ज्वालापुर क्षेत्र से किशोर-किशोरी लापता

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र से एक किशोर-एक किशोरी लापता हो गए। परिजन की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव सराय में किराये पर रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह मूलरूप से लक्सर के गांव बसेड़ी का रहने वाला है। बताया कि 28 दिसंबर को उसकी 14 वर्षीय पुत्री दोपहर के वक्त एक दुकान पर सामान लेने गई थी, तब से वह वापस लौटकर नहीं आई। आसपास के क्षेत्र से लेकर रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी बेटी का अता पता नहीं चल सका। सामने आया कि उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का पंद्रह वर्षीय बेटा भी लापता है, संभवत दोनों एक साथ गए हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दोनों की तलाश तेज कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!