जूनियर शिक्षकों ने पदोन्नति मिलने पर जताई खुशी

पौड़ी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी ने जूनियर सहायक को पदोन्नति मिलने पर खुशी जाहिर की है। जूनियर हेड में पौड़ी जिले से 53 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। संगठन के जिलाध्यक्ष भगत भंडारी और जिला मंत्री मुकेश काला ने कहा कि पदोन्नति के बाद जिले के समग्र शिक्षा वाले स्कूलों को भी शिक्षक मिल गए हैं। ऐसे में स्कूलों के पठन-पाठन को लेकर आ रही दिक्कतें दूर हुई है। कहा कि संगठन पदोन्नति को लेकर पिछले लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से पदोन्नतियां नहीं हो पाई थी अब जूनियर शिक्षकों को भी पदोन्नतियों का भविष्य में अवसर मिलेगा। कहा कि शिक्षक 20 से लेकर 25 साल तक एक ही पद पर काम कर रहे थे। लेकिन इस बार पहली बार बंपर पदोन्नतियां हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version