14/05/2024
अलकनंदा किनारे मिला अज्ञात शव

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत सेंट थेरेसास कांवेंट स्कूल के पास अलकनंदा के तट पर एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव दिखने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मेडिकल कालेज के शवगृह में रखवाया है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मंगलवार को कांवेंट स्कूल के समीप अलकनंदा नदी के तट पर अज्ञात पुरुष का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव करीब 40 से 45 साल का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है।