जोशीमठ पर दिए बयान को लेकर माफी मांगे भट्ट
पौड़ी। गैरसैंण क्रांति मोर्चा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान की निंदा की है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि महेंद्र भट्ट पूर्व विधायक होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, लेकिन उनके द्वारा जोशीमठ में जारी आंदोलन को लेकर दिए गए बयान की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान जहां जोशीमठ की जनता के साथ-साथ प्रभावित परिवारों को दुख पहुंचाने वाला है वहीं समूचे प्रदेश में महेंद्र भट्ट के बयान को लेकर आक्रोश है। कहा कि अगर महेंद्र भट्ट जल्द अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते तो सार्वजनिक रूप से महेंद्र भट्ट का विरोध किया जाएगा और जोशीमठ की पवित्र भूमि पर महेंद्र भट्ट को कदम नहीं रखने दिया जाएगा। बताया कि जल्द जोशीमठ में आई आपदा से पीड़ित परिवारों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से संवाद स्थापित किया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि वे इस आपदा के समय सीधा दखल देते हुए आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद करें।