जिला विकास प्राधिकरण की टीम का भाजपाइयों ने किया विरोध

रुद्रपुर(आरएनएस)।  अवैध कालोनियों के खिलाफ धस्तीकारण की कार्रवाई कर रही जिला विकास प्राधिकरण की टीम का भाजपाइयों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने टीम को वापस जाने की चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने कहा कि यदि धस्तीकरण की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वह जैसे भी मशीन के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को जिला विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आरसी जोशी की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ धस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। सूचना मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना की अगवाई में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए उन्होंने प्रशासन की टीम का जमकर विरोध किया। उन्होंने टीम की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिसके कारण जिला विकास प्राधिकरण की टीम को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर धरना देकर प्रशासन की टीम को वापस जाने की चेतावनी दी। विरोध करने वालों में मंडी सभापति कमलेंद्र सेमवाल, विवेक राय, राकेश गुप्ता, नितेश वाला आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version