खटीमा महाविद्यालय स्टाफ ने काली पट्टी बांध जताया सांकेतिक विरोध

रुद्रपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में वरिष्ठ प्रोफेसर दंपति के साथ हुई अमर्यादित घटना का खटीमा महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारियों ने विरोध किया। इस दौरान उन्होंने घटना की भर्त्सना की। साथ ही काले फीते बांधकर नाराजगी जताई। मंगलवार को शिक्षकों ने कहा कि महाविद्यालय में एक ओर जहां प्राध्यापक मानव संसाधनों के विकास में कार्य कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के साथ कुछ छात्र नेताओं द्वारा अमर्यादित व्यवहार एवं अभद्रता की जा रही है। उन्होंने महाविद्यालयों में अक्सर होने वाली इस तरह की घटनाओं और गैरजरूरी राजनीति की वजह गिरते शैक्षणिक वातावरण पर गहरी चिंता प्रकट कर उच्च शिक्षा निदेशक तथा सचिव, उच्च शिक्षा, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। यहां शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.आशुतोष कुमार, सचिव डॉ. डीके चंदोला, उपाध्यक्ष डॉ. रीना सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. वीएन पांडेय, सदस्य डॉ. केके मिश्रा, डॉ. अंजना भट्ट, डॉ.हरेंद्र मोहन सिंह, डॉ. प्रमोद कांडपाल, डॉ. मनीष बेलवाल, डॉ. गुरेंद्र सिंह, डॉ. आरएस नेगी, डॉ. रोमा गुहा, डॉ. नमिता सामंत, डॉ. गगनप्रीत सिंह, डॉ. हेमा पांडेय, डॉ.धीरज गहतोड़ी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. ब्रजेश यादव, डॉ. पिंकी भट्ट, डॉ. शांति चंद, डॉ. प्रशांत जोशी, डॉ. संध्या भट्ट, डॉ. ज्योति अग्रवाल रहीं।


Exit mobile version