निजी चेकपोस्ट कर्मियों से अभद्रता, 5 लोगों पर केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)। रॉयल्टी चेक करने के दौरान माईनिंग चेकपोस्ट कर्मियों से अभद्रता करने तथा जबरन गाड़ी ले जाने तथा बैरिकेडिंग तोड़ने का आरोप लगाते हुए माईनिंग कर्मी ने दोराहा चौकी में तहरीर दी है। तहरीर के बाद पुलिस ने दो नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। बता दें कि शासन से खनन वाहनों की रॉयल्टी चेक करने का अधिकारी कैलाश माईनिंग कंपनी को मिला है। इसको लेकर उन्होंने दोराहा पर चेकपोस्ट बनाया हुआ है। आरोप है कि शनिवार की रात करीब 12 बजे एक गाड़ी पर आए कुछ लोग बिना रॉयल्टी चेक कराकर जबरन अपनी गाड़ी को भगा ले जाने लगे। जब कंपनी के लोगों ने इनका विरोध किया तो इन लोगों ने मारपीट करने की धमकी दी और अभद्रता की। इसके बाद ये लोग जबरन अपनी गाड़ी वहां से ले गए और बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। कंपनी कर्मी सुरजीत ने दोराहा चौकी में तहरीर देकर जुनैद और सत्यम समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के बाद दो नामजद आरोपियों समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकद्मा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।