जिला उद्यान अधिकारी को मिली वार्षिक प्रतिकूल प्रविष्टि

पौड़ी(आरएनएस)।  जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने गुरुवार को विकास भवन स्थित स्वजल, उद्यान, कृषि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिला उद्यान अधिकारी को वार्षिक प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश डीएम ने दिए। डीएम ने स्वजल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यो को लेकर स्वजल कार्यालय में तैनात अफसरों व कर्मचारियों की कार्यशैली के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन मोड पर चल रही जनहित से जुड़ी इस योजना में धीमी गति से कार्य किया जाना चिंताजनक है। उन्होंने परियोजना प्रबंधक स्वजल को जेजेएम की योजनाओं की टीपीआर में देरी पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version