श्रीनगर पहुंची कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा रविवार को श्रीनगर पहुंची। जीएमवीएन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा 2 अगस्त को केदारनाथ पहुंचेगी। भैरव मंदिर में न्याय की गुहार लगाने और पुजारियों के साथ बैठक करने के बाद 3 अगस्त को यात्रा समाप्त होगी।माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार राजनीति लाभ के लिए देश की एकता और अंखण्डता को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड के चारधाम हमारी आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं। इसलिये उनसे छेड़छाड़ के किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे। माहरा ने कहा कि पंच बद्री, पंच केदार के अलावा छठवां केदार नहीं हो सकता। यह देश की परंपराओं के साथ खिलवाड़ है। कहा कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली की ओर से जो क्यूआर कोड दान के लिए जारी किया गया है। उसे बंद नहीं किया गया है। उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।


Exit mobile version