13/10/2023
जिला पंचायत भवन के लेखा कक्ष में दस्तावेज जल कर राख
रुद्रपुर। जिला पंचायत कार्यालय में स्थित लेखा कक्ष में अचानक दीवार में लगे पंखे में आग लग गई। इससे लेखा कक्ष में रखे दस्तावेज जल कर राख हो गए। हालांकि इस दौरान मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने कुछ की देर में आग पर काबू पा लिया। इसके बाद भी कई महत्वपूर्ण फाइलें और कागजात जल गए। शुक्रवार सुबह जिला पंचायत कार्यालय में रोजमर्रा की तरह सभी कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान कर्मचारियों ने लेखा कक्ष में देखा की दीवारों पर लगे पंखे में आग लगी है। उन्होंने तत्काल मेन लाइन बंद कर पानी से आग को बुझा दिया। मगर तब तक कई फाइलें और सूचना अधिकार संबंधी दस्तावेज जल गए थे। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि रात भर पंखा चलने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया होगा। मामले में पंतनगर पुलिस को सूचना दी गई है।