जिला बार एसोसिएशन के चुनाव मतगणना के दौरान अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
रुद्रपुर। रुद्रपुर में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव मतगणना के दौरान अधिवक्ता पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान आंख पर भी वार किया गया। इससे वह घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने पीडि़त अधिवक्ता की शिकायत पर तीन अधिवक्ता समेत कई अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि बुधवार को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव था। चुनाव के बाद सभी अधिवक्ता चुनाव परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे। वह भी बार भवन चेम्बर में बैठे हुए थे। रात साढ़े 10 बजे अधिवक्ता नवीन चंदोला अपने चेम्बर से आए और उन्हें कैंटिन के पास ले गए। इस दौरान रवि रस्तोगी, विक्रांत व नरेश रस्तोगी चार-पांच अन्य लोगों के साथ आए। आरोप है कि वहां पहुंचते ही उन्होंने बेस बॉल के डंडे, लाठी व हथियार से उनके सिर और कमर तथा पीठ पर वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। यही नहीं हमलावरों ने उनकी आंख पर भी वार किया। इस हमले से वह देखने में असमर्थ हो गए। बाद में अन्य अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया और उनका जिला अस्पताल में उपचार कराया। अधिवक्ता अनिल सिंह की शिकायत पर सिडकुल चौकी पुलिस ने रवि रस्तोगी, विक्रांत व नरेश रस्तोगी समेत अन्य के खिलाफ धारा 307, 324, 147 व 148 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।