31/01/2023
बिजली चोरी में चार लोगों पर 3.5 लाख का जुर्माना, केस दर्ज

रुद्रपुर। विजिलेंस और यूपीसीएल की टीम ने जगतपुरा आवास-विकास में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चार उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इसके बाद यूपीसीएल के एसडीओ ने सभी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में एफआईआर दर्ज कर दी है। साथ ही सभी उपभोक्ताओं पर साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यूपीसीएल के एसडीओ अंशुल मदान, अवर अभियंता कुलदीप सिंह और विजिलेंस के पुलिस निरीक्षक शरद चौधरी के नेतृत्व में यूपीसीएल की टीम ने जगतपुरा आवास विकास में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शाहिल मियां, मनोज भटनागर, एके सक्सेना और सुरेश विश्वास को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। एसडीओ ने बताया कि सभी ने घर में लगे मीटर के आगे कट लगाकर अलग से केबल का तार मुख्य लाइन में जोड़ी थी। कहा सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।