जिज्ञासा का दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल कैंप के लिए चयन

विकासनगर(आरएनएस)।  डुमेट निवासी जिज्ञासा तोमर का चयन दुबई में दुबई स्पोर्ट्स काउंसलिंग की ओर से आयोजित कैंप के लिए हुआ है। इस कैंप में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी विश्वभर से चयनित प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों की तकनीक को और बेहतर बनाने पर काम करेंगे। कैंप में युवराज सिंह, लाल सिंह राजपूत जैसे कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। दुबई में चल रहा यह क्रिकेट कैंप 15 मई से शुरू हो चुका है। जिज्ञासा तोमर मूल रूप से जौनसार के कुईथा गांव निवासी हैं और वर्तमान में डुमेट में रहती हैं। रेनबो चिल्ड्रेनस अकादमी में अपने क्रिकेट की शुरुआत कर जिज्ञासा बीसीसीआई की ओर से आयोजित कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। 12वीं पास करने के बाद वर्तमान में जिज्ञासा देहरादून स्थिति थ्री स्टंप्स क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करती हैं।

error: Share this page as it is...!!!!