झरने में गिरकर भाई-बहन की मौत

श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी तहसील क्षेत्र के कोट ब्लाक में भाई और बहन की झरने में गिर जाने के कारण मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने गांव सिरोली से ननिहाल रखूण आए थे। दोनों को उपचार के लिए पौड़ी जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सिरोली व रखूण गांव में शोक की लहर बनी है। राजस्व प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बच्चे गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गैंडीछेंडा झरने के पास गए थे और यहां इनका पैर फिसल गया और वह झरने से गिर गए। इसकी सूचना उनके साथ में गई उनकी रिश्तेदार ईशा ने पास के गढख़ेत बाजार में दी। जिस पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकालकर 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जिला अस्पताल के पीएमएस डा. आरएस राणा ने बताया कि दिव्या 14 साल और अमन 15 साल पुत्र प्रमोद कुमार अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।


Exit mobile version