प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को चटाई मुक्त किया जाएगा
श्रीनगर। प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि छह माह के भीतर शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। कहा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को चटाई मुक्त किया जाएगा। कोई भी छात्र जमीन में नहीं बैठेगा। कहा प्राइमरी स्कूल को 5 हजार, जूनियर हाईस्कूल को 8 हजार, हाईस्कूल को 10 हजार व इंटरमीडिएट स्कूल को 15 हजार रुपए हर साल पुस्तकालय के लिए दिए जाएंगे। अदिति स्मृति न्यास में आयोजित कार्यक्रम में डा. रावत ने कहा प्रत्येक विद्यालय में खेल मैदान की सुविधा दिए जाने और छात्रों की संख्या के अनुसार 10 से 25 हजार रूपए की खेल सामग्री प्रति वर्ष विद्यालयों को उपलब्ध करवाई जायेगी। कहा कि हर जिले में आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे। जिसमें टॉपर बच्चों को पढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले के श्रीनगर, कोटद्वार, पौड़ी सहित अन्य शहरों में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए वह प्रयासरत है। कहा कि इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री से वार्ता भी की गई है। जिसमें उनका सकारत्मक आश्वासन मिला है। कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों को पेपर लेस कर चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तराखंड एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। जिसकी योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जितेंद्र रावत, मानव बिष्ट, देवेंद्र मणि मिश्रा, वासुदेव कंडारी, जितेंद्र धिरवान, अनूप बहुगुणा, मानव सिंह बिष्ट, सुधीर जोशी, सुंदरी देवी, अंजना डोभाल, प्रमिला भंडारी, आशीष उनियाल, हरि सिंह बिष्ट, पंकज सती आदि मौजूद थे।