झबरेड़ा थाने में निरीक्षण के दौरान मिली खामियां

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने झबरेड़ा थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कई मामलों का खुलासा करने पर थानाध्यक्ष की पीठ भी थपथपाई। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने झबरेड़ा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कांस्टेबल तथा उप निरीक्षक असलाह खोलने और जोड़ने में नाकाम रहे। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी असलाह को दुरस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने थाने से संबंधित फाइलों को चेक कर कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी आवश्यक है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। उन्होंने थाने में बैत की संख्या बढ़ाने, ड्रैगन लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए। कई मामलों का समय से खुलासा करने पर उन्होंने थानाध्यक्ष की पीठ भी थपथपाई। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार, थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसआई संजय पूनिया, अंशु चौधरी, नवीन कुमार, मनोज कांबोज, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version