ऑनलाइन कैरम बोर्ड खरीदना पड़ा भारी

रुडकी। ऑनलाइन खरीदारी करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। खाते में ऑनलाइन छह हजार रुपये जमा करा लिए। बाद में फोन नंबर बंद कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को बीईजी निवासी दीपक दुबे ने तहरीर देकर बताया कि 5 मई को यूट्यूब के एक चैनल पर कैरम बोर्ड का विज्ञापन देखा था। फोन नंबर पर संपर्क किया था। जिस व्यक्ति से बात हुई उसने अपना नाम सुरेंद्र कुमार मीणा बताया था। पेटीएम के जरिए छह हजार रुपए जमा कराए थे। बताया गया था कि करीब पांच दिन में कैरम बोर्ड घर भेज दिया जाएगा। लेकिन आज तक न कैरम बोर्ड घर भेजा गया और न ही रकम वापस की गई। अब आरोपी ने अपना फोन नंबर भी बंद कर किया है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि जिस नंबर पर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की गई है उस नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।


Exit mobile version