सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी, कहीं आप ना आ जाये झांसे में

रुडकी। गिद्धावाली की छात्रा और उसकी दो मौसेरी बहनों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की गई। आरोपी शिकायत करने पर उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अभी घटना की जानकारी से इनकार कर रही है। गिद्धावाली निवासी बीरम सिंह की सात साल पहले मौत हो गई थी। बीरम सिंह की रायसी से सटे हबीबपुर कुड़ी के एक व्यक्ति से दोस्ती थी। बीरम की मौत के बाद भी वह उनके घर आता जाता रहता था। 2016 में उसने इंटर में पढ़ रही बीरम की बेटी रूपा को सरकारी योजना से दो लाख रुपये की मदद दिलाने का भरोसा दिया। यही नहीं, उसने टोडा कल्याणपुर गांव में रहने वाली की मौसी रेखा की बेटी निधि और छवि को भी इनका लाभ दिलाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही इसमें तकरीबन तीस हजार का खर्च आने की बात कही। हबीबपुरकुड़ी के ही उसके एक साथी ने रूपा और रेखा को विश्वास दिलाया और कहा कि उसकी बेटी को भी उसी ने योजना का लाभ दिलाया है। रुपा, निधि और छवि के परिजनों ने दो बार में उसे तीस हजार रुपये सौंप दिए। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के एक व्यक्ति को ब्लॉक प्रमुख बताकर खर्च के लिए उनसे और रकम मांगी। उन्होंने बीस हजार रुपये फिर उन्हें दे दिए। इसके बाद भी वे योजना का लाभ दिलाने की बात कहकर तीनों छात्राओं को चक्कर कटवाते रहे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को कई बार लक्सर, हरिद्वार और देहरादून भी बुलवाया। छात्राओं ने बताया कि उन्हें न तो सरकार से पैसा मिला, और न ही आरोपी उनकी रकम लौटा रहे हैं। एसओ खानपुर पीडी भट्ट का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version