पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में नहीं होगा बदलाव

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की 14 जुलाई को होने वाली पीसीएस परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग को अनुरोध पत्र भेजकर पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में परिवर्तन किए जाने का अनुरोध किया था। आयोग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पत्रों पर विचार के बाद स्पष्ट किया है कि पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है।


Exit mobile version