झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

रुड़की। झाड़ियों में युवक का शव मिलने पर दिनदहाड़े सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्रवासियों ने हत्या की आशंका जताई है। फिल्हाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने पर चलेगा। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर गली नम्बर 12 के पास बिजलीघर है। बिजलीघर के पास ही कुछ झाड़ियां भी उगी है। सोमवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास क्षेत्र के लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। कुछ ही मिनटों में शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोगों का जमावड़ा घटनास्थल के आसपास लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास की जांच पड़ताल की प्राथमिक जांच में पता चला कि आसपास के क्षेत्र में शाम ढलते ही कुछ लोग नशा करते हैं। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्रवासियों ने हत्या की भी आशंका जताई है। हालांकि मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चलेगा। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव कृष्णानगर गली नंबर 12 के पास से बरामद किया है। तलाशी में शिनाख्त का कोई कागजात नहीं मिला है जेब से बीड़ी मिली है। शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं।


Exit mobile version