सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड कर फंसा युवक

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के एक युवक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर कनखल पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि साइबर सेल देहरादून की तरफ से भेजी गई शिकायत में बताया गया कि 25 अप्रैल को अमन कुमार निवासी नूरपुर पंजनहेडी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड की थी। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ इस संबंध में आईटी एक्ट के आरोप में कार्रवाई की गई है। मामले की जांच एसआई उपेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version