ज्वेलर पर कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी में मुकदमा

देहरादून। ज्वेलर पर कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़ित का सोना का कड़ा लेकर उसके बदले नकली कड़ा थमा दिया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि जूते का स्टोर चलाने वाले हरविंद्र सिंह बजाज निवासी डिस्पेंसरी रोड ने तहरीर दी। कहा कि वह 62 साल के वृद्ध व्यक्ति हैं। उनका संपर्क सियाराम ज्वेलर्स हाथीबड़कला के संचालक बबीता बोबल और रोहित बोबल से हुआ। दोनों किटी कमेटी का भी काम करते हैं। पीड़ित ने उनके कहने पर डेढ़ लाख रुपये की कमेटी ली। इसके लिए 20 महीने तक भुगतान करते रहे। मेच्योर होने का समय आया तो आरोपी ज्वेलरों ने रकम नहीं दी। पीड़ित इनकी दुकान पर गए। उन्होंने सोने का कड़ा पहना हुआ था। आरोपियों ने झांसा दिया कि वह उनके कड़े पर डेढ लाख रुपये का सोना चढ़ाकर भारी करके दे देंगे। आरोप है कि उनका असली कड़ा रखकर नकली रंग चढ़ा हुए थमा दिया। पीड़ित ने आरोपी दोनों लोगों से इस बाबत बात की। आरोप है कि तब अभद्रता की गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version