कोरोना संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार में पुलिस ने की मदद
गांव वाले और रिश्तेदार नहीं आए आगे
विकासनगर। त्यूणी तहसील के फनार गांव में कोरोना पीडि़त महिला की मौत पर जब सगे संबंधियों और गांव वालों ने हाथ खड़े कर दिए। तब त्यूणी पुलिस ने आगे आकर महिला के बेटे और पति के साथ मिलकर महिला का अंतिम संस्कार कराया। मंगलवार को फनार गांव की साठ वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गयी। महिला के बेटे और बुजुर्ग पति ने पहले तो गांव वालों को सूचना दी। फिर सगे संबंधियों को सूचना दी। लेकिन किसी ने भी अंतिम संस्कार में साथ देने के लिए हामी नहीं भरी। ऐसे में महिला के बेटे और पति के सामने महिला को कंधा देने का संकट खड़ा हो गया। महिला के बेटे ने त्यूणी थाना पुलिस को आप बीती सुनाई। थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने खुद पीपीई किट पहनकर थाने के अन्य स्टाफ को भी पीपीई किट पहनकर फनार गांव जाकर कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप महिला के शव को पैक कर उसके बाद गांव के घाट पर खुद अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया। यही नहीं महिला के परिजनों को ढाढस बंधाई और किसी भी परिस्थिति में कोई भी समस्या आने पर हर संभव सहयोग का वायदा किया। क्षेत्र के लोगों ने व तमाम सामाजिक संगठनों ने मित्र पुलिस की सराहना की।