23/07/2020
जीवन प्रमाणपत्र जमा किए जाने में दी गई छूट सितंबर माह तक



देहरादून। राज्य के पेंशनरों को सरकार ने फिर बड़ी राहत दी है। उन्हें जीवन प्रमाणपत्र जमा किए जाने में दी गई छूट बढ़ाकर सितंबर माह कर दी गई है।
वित्त सचिव अमित नेगी ने इस संबंध में गुरुवार को कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशक को आदेश जारी किए। इससे पहले सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को यह छूट चालू माह जुलाई तक दी गई थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य सरकार के पेंशनरों को सेवानिवृत्ति माह में एवं पारिवारिक पेंशनरों को पारिवारिक पेंशन मंजूर होने के माह में साल में एक बार सत्यापन कराना होता है। वे जीवन प्रमाणपत्र जमा करते हैं। सरकार के इस फैसले से हजारों पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को राहत मिली है।
