जयराम आश्रम से रक्त लेकर एम्स पहुंचा ड्रोन

ऋषिकेश(आरएनएस)। जयराम आश्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में एम्स का ड्रोन ब्लड बैग लेने के लिए पहुंचा। परिसर में लैंड होने के बाद संस्थान के ड्रोन ने सफलतापूर्वक एम्स तक ब्लड को पहुंचाया। ट्रायल में कामयाबी से अब राज्य के विभिन्न शहरों और दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में ड्रोन से ब्लड पहुंचाने का रास्ता भी साफ हो गया। रविवार को एम्स में हिमादरी फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एम्स के ब्लड बैंक की टीम पहुंची। सुबह से शाम तक चले शिविर में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने 120 यूनिट रक्त जमा किया। शिविर के समापन पर एम्स से ब्लड बैग लेने के लिए ड्रोन जयराम आश्रम पहुंचा। बैग को लेकर ड्रोन ने उड़ान के साथ एम्स में सफल लैडिंग की। ड्रोन पायलट प्रतीक पाटिल के मुताबिक शहरों हर शहर में ट्रैफिक की समस्या आम है। ऐसे में जरूरतमंद तक ब्लड पहुंचाने में यह पहल कारगर साबित होगी। पहाड़ी इलाकों में भी इससे लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, हिमादरी फाउंडेशन के प्रतीक वर्मा ने बताया कि आश्रम में यह तीसरा शिविर है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version