पहले गाली-गलौच की अगले दिन गल्ले से नगदी चोरी का आरोप
देहरादून। दौड़वाला स्थित दुकान में गाली-गलौच कर गल्ले से करीब 40 हजार रुपये नगदी चुराकर ले जाने का आरोप लगा है। तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि अभिषेक लौधी निवासी दौड़वाला ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि कृष्णा गुरुंग एक मार्च को रात आठ बजे उनकी दुकान पर आया। आरोप है कि दुकान पर गाली-गलौच की। इस दौरान कृष्णा को उसके घर वाले लेकर चले गए। अगले दिन वह अपने साथी सागर के साथ दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने कहा कि एक मार्च को उसकी दुकान पर कृष्णा का फोन छूटा था। अभिषेक ने फोन छूटने से मना कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी दुकान के गल्ले से तीस से चालीस हजार रुपये नगदी चुरा ले गए। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। कृष्णा गुरुंग भी दौड़वाला का रहने वाला है।