जसपुर में डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

काशीपुर। सीएचसी में अशोका लीलैंड कंपनी के बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा अस्पताल में प्लांट लगने से ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी। मरीजों की ऑक्सीजन की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
गुरुवार को सीएचसी में डीएम रंजना राजगुरु, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने अशोका लीलैंड कंपनी के अधिकारियों, विधायक आदेश चौहान की तरफ से विधायक निधि से पाइपलाइन बनवाने, कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने पर आभार प्रकट किया। विधायक चौहान, पूर्व विधायक सिंघल ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को आगाह किया देखरेख के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट खराब न हो जाए लिहाजा इसकी लगातार देखरेख की जाए। एमएस डॉ.एचके शर्मा ने कहा अस्पताल परिसर में अशोक लीलैंड कंपनी ने 40 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया है। यह प्लांट 30 बेड को ऑक्सीजन सप्लाई करेगा। यहां सीएमओ देवेंद्र पंचपाल, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, डॉ.आशु सिंघल, डॉ.शाहरुख, डॉ.राजीव गौतम, डीके सिंह, अनमोल ग्रेवाल, अमित गोयल, सुनील कुमार, विद्या तिवारी तरुण प्रधान, गजेंद्र चौहान, नईम प्रधान, हिमांशु नंबरदार, ईओ इस्लाम, मोनू, आसिफ आदि रहे।


Exit mobile version