फैक्ट्री के मैनेजर पर षड़यंत्र रच कर्मी की हत्या करने का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)। सितारगंज के एक मैनेजर पर षड्यंत्र के तहत एक कर्मी की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक के भाई ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली यूपी लाल बहादुर सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह शिकायती पत्र लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि उनका भाई श्याम पाल बीते दो साल से सितारगंज की एक फैक्ट्री में सिक्योरटी गार्ड के पद पर कार्य करता था। पूर्व में उनके भाई ने बताया कि कपंनी का मैनेजर उसके भाई से रंजिश रखता है। उसे परेशान कर दबाव में ड्यूटी के दौरान ज्यादा काम करवाता है। इसका विरोध करने पर धकमी देता है। आरोप है कि बीते 23 अगस्त को मैनेजर ने षड़्यंत्र के तहत उसके भाई श्याम को जान से मार दिया है। इसकी जानकारी मिलने पर वह घटनास्थल पर गया। यहां जानकारी मिली कि पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। उनके अंदेशा है कि उनके भाई की मैनेजर ने हत्या की है। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।