जरूरतमंदों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: उपपा

अल्मोड़ा। कोरोना काल में सरकार से घोषित राशन एवं पेंशन पाने में हो रही दिक्कतों को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी मुखर हो गई है। उसने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द पात्र लोगों को देने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की ओर से घोषित राशन-पेंशन की सुविधा जरूरतमंद लोगों को नही मिल पा रही है। घोषित राशन एवं पेंशन पाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के 80 करोड़ जरूरतमंद को 5 किलो राशन, दाल समेत अन्य सामग्री प्रति यूनिट देने की घोषणा की थी। अभी तक ये राशन लोगों को नही मिल पाया है। इससे आज जरूरतमंद व बेरोजगार हो चुके लोगों के सामने भुखमरी की नौबत है। इसके साथ ही विकलांगों, परित्यक्ता, विधवा व तलाक शुदा महिलाओं को जुलाई से अब तक पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। पेंशन पर निर्भर लोगों के सामने भारी मुसीबत है। कोरोना काल में सरकार की ओर से जारी घोषणाएं पूरी नहीं होने से जनता में भारी आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से घोषित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और पेंशन का भुगतान जल्द करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां पार्टी केंद्रीय सचिव आंनदी वर्मा, मीना देवी, सरीता आर्या, प्रभा देवी, विमला, रेशमा परवीन, सरोज, दीपा आर्या, हीरा देवी, किरन आर्या, भावना आर्या, रिजवान परवीन, शगुन आर्या, पुष्पा देवी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।


शेयर करें