जरूरतमंदों को घर तक राशन पहुंचा रही श्रीनगर पुलिस
श्रीनगर गढ़वाल। एसएसपी गढ़वाल पी.रेणुका देवी के निर्देश पर लगातार श्रीनगर कोतवाली पुलिस कोरोना काल में ऐसे लोगों की मदद कर रहे रही है, जिनके पास राशन, दवा संबन्धित दिक्कत है। यहीं नहीं गांव-गांव स्तर पर भी फोन के जरिए सूचना मिलने पर चीता पुलिस के माध्यम से राशन पहुंची जा रही है। जबकि नगर क्षेत्र में मजदूरी करने वाले लोगों को भी थाने में बुलाकर राशन वितरित की जा रही है। शहर कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि अलकनंदा बिहार में एक व्यक्ति मजदूरी कर अपना घर चलाता था, किंतु काम ना मिलने पर उसके पास राशन की दिक्कत थी, तो इसकी सूचना पर उक्त व्यक्ति को राशन (आटा, तेल ,मसाले ,प्याज, टमाटर ,आलू, सोयाबीन बडी आदि) मास्क, सेनिटाइजर दिया गया। वहीं चौकी कलियासौड़ क्षेत्रान्तर्गत कुछ परिवार जिसमें बुजुर्ग लोग भी शामिल थे, जिनके पास राशन की दिक्कते थी तो एसएसआई रणवीर चन्द्र रमोला डुंगरीपंथ, फरासू पहुंचकर ऐसे लोगों को राशन व अन्य सामान दिया गया। पुलिस द्वारा इस तरह की मदद करने पर स्थानीय लोगों ने श्रीनगर कोतवाली पुलिस की सराहना की।